चैटबॉट Grok ने बढाई यूजर्स की टेंशन

फ्यूचरिज्म की एक जांच से पता चला है कि X  में इंटीग्रेटेड यह AI मॉडल किसी का भी पता ढूंढने और बताने में खतरनाक साबित हो रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Grok

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एलन मस्क की AI कंपनी xAI का चैटबॉट ग्रोक आजकल विवादों में है। यह बॉट आम लोगों के घर का पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और यहाँ तक कि परिवार की जानकारी भी शेयर कर रहा है, वो भी बहुत कम पूछताछ में। फ्यूचरिज्म की एक जांच से पता चला है कि X  में इंटीग्रेटेड यह AI मॉडल किसी का भी पता ढूंढने और बताने में खतरनाक साबित हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रोक न सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि आम लोगों के भी पर्सनल एड्रेस बता रहा है। एक मामले में तो इसने बारस्टूल स्पोर्ट्स के फाउंडर डेव पोर्टनॉय का सही एड्रेस भी तुरंत बता दिया। इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह है कि ग्रोक कम पॉपुलर लोगों के साथ भी यही हरकतें कर रहा है।