New Update
/anm-hindi/media/media_files/MKGQtD6W7GIi7G0ORY0M.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया (social media) पर महिलाओं के लड़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। ये वीडियो कोलकाता लोकल ट्रेन (Kolkata local train) के अंदर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में ट्रेन (train) के अंदर महिलाओं द्वारा एक दूसरे पर चप्पलों की बारिश करते और मुक्के मारते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं है। ट्रेन के अंदर झगड़े के दौरान मौजूद लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई।
Kolkata local🙂 pic.twitter.com/fZDjsJm93L
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)