Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/lVcwsZFZkXJdNgpZKshm.jpg)
CM Mamata banerjee
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तथागत रॉय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, "अगर बिहार में लालू का जंगलराज था, तो पश्चिम बंगाल में ममता की पाषाण युग है। हफीजुल शेख नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका सिर काट दिया गया। उसका कटा हुआ सिर चला गया।" तथागत रॉय के इस ट्वीट को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।
If Lalu’s was Jungle Raj in Bihar, Mamata’s is Stone Age in West Bengal.
— Tathagata Roy (@tathagata2) June 3, 2024
Hafizul Sheikh, a BJP worker, was shot dead and decapitated. His severed head is missing. In Chandghar, Kaliganj, Nadia, West Bengal.