New Update
/anm-hindi/media/media_files/fuHJO3EelK6OAOXa9iDt.jpg)
raided and arrested
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी (Barabani) थाना क्षेत्र के ईसीएल (ECL) गोरण्डीह (ए) कोलियरी के समीप बेशनव पारा क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एडीपीसी (ADPC) एसीपी हीरापुर इप्सिता दत्ता के नेतृत्व में पुलिस एंव ईसीएल सुरक्षा टीम समेत सीआईएसएफ (CISF) ने छापेमारी (Raid) कर कर करीब 13 टन अवैध कोयले के साथ 2 लोगो को धर दबोचा। इस दौरान मौके से 5 बाईसाईकिल, झोरी, जब्त किया गया। मौके से अवैध कोयले के साथ गिरफ्तार आरोपियों में बाराबनी थाना के काँटापहारी निवाशी मुरली भुइया एंव चारणपुर निवाशी जुगुल नुनिया का नाम बताया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)