Asansol News : पुलिस एंव ईसीएल ने छापेमारी कर करीब 13 टन अवैध कोयले के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार (Video)

एडीपीसी (ADPC) एसीपी हीरापुर इप्सिता दत्ता के नेतृत्व में पुलिस एंव ईसीएल सुरक्षा टीम समेत सीआईएसएफ (CISF) ने छापेमारी (Raid) कर कर करीब 13 टन अवैध कोयले के साथ 2 लोगो को धर दबोचा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
raid & arrest

raided and arrested

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी (Barabani) थाना क्षेत्र के ईसीएल (ECL) गोरण्डीह (ए) कोलियरी के समीप बेशनव पारा क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एडीपीसी (ADPC) एसीपी हीरापुर इप्सिता दत्ता के नेतृत्व में पुलिस एंव ईसीएल सुरक्षा टीम समेत सीआईएसएफ (CISF) ने छापेमारी (Raid) कर कर करीब 13 टन अवैध कोयले के साथ 2 लोगो को धर दबोचा। इस दौरान मौके से 5 बाईसाईकिल, झोरी, जब्त किया गया। मौके से अवैध कोयले के साथ गिरफ्तार आरोपियों में बाराबनी थाना के काँटापहारी निवाशी मुरली भुइया एंव चारणपुर निवाशी जुगुल नुनिया का नाम बताया जा रहा है।