West Bengal Crime : क्या बंगाल बन रहा है मणिपुर ?

मालदा (Malda) के पाकुआहाट में स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में दो महिलाओं की पिटाई कर दी और फिर सड़कों पर उन दो महिलाओं को हाफ नेक परेड कराई यानि अर्धनग्न कर घुमाई (Making two women walk half naked)।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
wb crime 0108

Making two women walk half naked

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना अभी लोग भूल नहीं पाए थे कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी ऐसी ही एक घटना घट गई। इससे जुड़ा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक मालदा (Malda) के पाकुआहाट में स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में दो महिलाओं की पिटाई कर दी और फिर सड़कों पर उन दो महिलाओं को हाफ नेक परेड कराई यानि अर्धनग्न कर घुमाई (Making two women walk half naked)। यह घटना दो या तीन दिन पहले की लग रही है, हालांकि इससे जुड़ा वीडियो हाल ही में सामने आया है। 

उधर, पुलिस (Police) इस घटना को लेकर कहा है कि "उन्हें इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, पर उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो सामने आने के बाद ही उन्हें मामले की जानकारी हुई है और जांच में पता चला कि दोनों पीड़ित महिलाएं चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई थीं। पुलिस ने बताय कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।