New Update
/anm-hindi/media/media_files/W1Yk8qIXz8IiSS7dcWvm.jpg)
Governor in hospital
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्यपाल (Governor) की कूचबिहार (ChoochBehar) यात्रा के दौरान जिले में पंचायत चुनाव (panchayat elections) को लेकर अशांति थी। कल गीतालदाहा में तृणमूल (TMC) क्षेत्रीय अध्यक्ष और उनके साथियों पर हमला हुआ। घटना में 6 लोग घायल हो गए, उनका कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल वह घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। राज्यपाल ने घायलों के परिजनों से बात की, राज्यपाल सीवी आनंद (C. V. Ananda) बोस ने घायलों के साथ खड़े रहने का संदेश दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)