New Update
/anm-hindi/media/media_files/Cf6GziLdFTsnK7EnVuBV.jpg)
एनएम न्यूज, ब्यूरो: रविवार रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के लिए संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से बर्नपुर के मिलन चक्र क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 40 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
संकल्प वेलफेयर सोसाइटी हर छह महीने में इस तहर के कैम्प का आयोजन करती है। इस रक्तदान शिविर में विभिन्न संस्था के लोगो ने भाग लिया। इस मौके राज्य भाजपा नेत्री सह विधायक अग्निमित्रा पॉल, राज्य बीजेपी नेता राजू मुखर्जी, राजू बनर्जी, अभिजीत घटक, कृष्णेन्दु मुखर्जी और बप्पा चटर्जी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/post_attachments/37f366b9-62f.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)