New Update
/anm-hindi/media/media_files/jp2kYr5OjEjsj4lhkRIE.jpg)
West Bengal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर से बंगाल को लेकर विस्फोटक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ''बंगाल में यह पुलिस नहीं तय करती है कि अपराधियों को कब गिरफ्तार किया जाएगा। तृणमूल सरकार माँ-माटी-मानुष का प्रतिनिधित्व करने का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन आज 'माँ-माटी-मानुष' की इस सरकार के जुल्म से बंगाल आंसू बहा रहा है। '' वह दावा कर रहे हैं कि तृणमूल सरकार शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी। संदेशखाली की माताओं और भाजपा के दबाव के कारण, तृणमूल सरकार को शेख शाहजहाँ को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Crime and corruption have flourished under the TMC's misrule in West Bengal. Speaking at the @BJP4Bengal rally in Krishnanagar. https://t.co/LaP1OVcRDC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)