West Bengal News: क्रिकेट का विकेट बना पंचायत चुनाव में हथियार

चिलचिलाती गर्मी में क्रिकेट (cricket) के विकेटों की बिक्री (sale of wickets) में अचानक हुई बढ़ोतरी से मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के डोमकल के कई खेल व्यापारी हैरान हैं। सूत्रों के अनुसार पूरे डोमकल अनुमंडल में कुछ ही दिनों में करीब 5500 विकेट बिक चुके हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cricket murshidabad

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चिलचिलाती गर्मी में क्रिकेट (cricket) के विकेटों की बिक्री (sale of wickets) में अचानक हुई बढ़ोतरी से मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के डोमकल के कई खेल व्यापारी हैरान हैं। सूत्रों के अनुसार पूरे डोमकल अनुमंडल में कुछ ही दिनों में करीब 5500 विकेट बिक चुके हैं। खेल के सामान बेचने वाली एक दुकान के मालिक के मुताबिक विकेटों की बिक्री अचानक बढ़ी है, लेकिन बल्ले या गेंदों की बिक्री नहीं हुई है। 

हालांकि पुलिस (police) का दावा है कि इस तरह के डंडों या विकेटों से उनका ध्यान खींचने वालों को गिरफ्तार(arrest)  किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ ही दिनों में 50 रुपये के विकेट 80 से 100 रुपये में बिक रहे हैं और बिक रहे हैं।