पुलिस ने किया सरकारी अनुदान वितरण, 24 सार्वजनिक पूजा समितियों को सौंपा गया चेक

दुर्गा पूजा के अवसर पर जाम्बोनी थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक लाख दस हजार रुपये का सरकारी अनुदान वितरित किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jamboni police station

Jamboni police station

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गा पूजा के अवसर पर जाम्बोनी थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक लाख दस हजार रुपये का सरकारी अनुदान वितरित किया। यह चेक जाम्बोनी थाने के अंतर्गत कुल 24 सार्वजनिक पूजा समितियों को सौंपा गया। समारोह में जाम्बोनी थाने के आईसी अभिजीत बसु मल्लिक, बिनपुर विधानसभा के विधायक देबनाथ हांसदा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

जाम्बोनी थाने की पुलिस ने इस बार दुर्गा पूजा को अधिक आनंदमय और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष पहल की है। पूजा के दौरान सभी पंडालों में थाने की ओर से एक विशेष परिक्रमा की जाएगी।

इस परिक्रमा के माध्यम से चयनित तीन पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आईसी अभिजीत बसु मल्लिक ने कहा कि सड़कों पर जबरन वसूली करने वाली पूजा समितियों को इस परिक्रमा और प्रतियोगिता से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है।