नोट मत बदलो, प्रधानमंत्री बदलो : Abhishek Banerjee

'एक तरफ दीदी दे रही हैं, दूसरी तरफ मोदी ले रहे हैं। बूथ पर जाकर सभी को कह "नोट नहीं बदलो (do not change the notes), प्रधानमंत्री बदलो (change the prime minister)। अगर मोदी (PM Modi) के पास रिमोट कंट्रोल है, तो लोगों के पास एवीएम है।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
abhishek Banerjee

don't change the notes, change the prime minister

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पंचायत चुनाव से पहले जंगलमहल में मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शालबनी में अभिषेक बनर्जी की नवजोयार यात्रा में शामिल हुईं। अभिषेक ने पंचायत में अपने हक के लिए लड़ने को कहा और साथ ही अभिषेक (Abhishek Banerjee) ने कहा, 'मैं 31 दिनों से सड़क पर हूं। नवजोयार जनजोयार बन गया है। उन्होंने कहा, 'एक तरफ दीदी दे रही हैं, दूसरी तरफ मोदी ले रहे हैं। बूथ पर जाकर सभी को कह "नोट मत बदलो (do not change the notes), प्रधानमंत्री बदलो (change the prime minister)। अगर मोदी (PM Modi) के पास रिमोट कंट्रोल है, तो लोगों के पास एवीएम है।"