Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में लगेगा 2400 किलो का घंटा, दस किमी तक जाएगी आवाज

पांच सौ रामभक्तों के साथ आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि अयोध्या पहुंचे। इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ram 4mandir45.jpg

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यूपी के एटा के जलेसरवासियों की तरफ से बुधवार को राम जन्मभूमि (Ram Mandir) तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2,400 किलो का घंटा (ghanta) सौंपा गया। दावा किया जा रहा है कि एक ही ढलाई में बने इस घंटे की आवाज दस किलोमीटर तक जाएगी।इसके साथ ही 51 किलो के सात और घंटे भी सौंपे गए। पांच सौ रामभक्तों के साथ आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि अयोध्या पहुंचे। इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेन्द्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे मंदिर के निमित्त सौंपे।