Crime : हत्या करने वाले तीन परिजन हुआ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के भीतर शव शिनाख्त कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित हाथी गांव निवासिनी रजनी के रूप में की। हत्या में शामिल नन्हकऊ के पुत्र शिवराम एवं जयराम अविनेश गिरफ्तार कर लिए गए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hatya45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जनपद की पुलिस (police) ने शुक्रवार को बरामद किए महिला के शव की शिनाख्त कराकर हत्या (murder) करने वाले तीन परिजनों को गिरफ्तार (arrest) कर चौबीस घंटे के भीतर घटना का खुलासा किया है। एक अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur police station) के कोरसम गांव के पास नहर पटरी के किनारे शुक्रवार को एक महिला का सिर व हाथ विहीन शव मिला था। पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के भीतर शव शिनाख्त कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित हाथी गांव निवासिनी रजनी के रूप में की। हत्या में शामिल नन्हकऊ के पुत्र शिवराम एवं जयराम अविनेश गिरफ्तार कर लिए गए। चौथा अभियुक्त सियाराम फरार है।