New Update
/anm-hindi/media/media_files/h2enOWVVskrnMB3iyPTm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अटलबंद थाना (Atalband police station) इलाके में एकयुवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्म हत्या (suicide) कर ली। युवक की पहचान देवेश कुमार त्यागी के रूप में हुई है। मृतक दो दिन से हीरादास बसस्टैंड (Hiradas Bus Stand) पर स्थित वैभव होटल मेंरुका हुआ था। मृतक के भाई प्रदीप त्यागी ने बताया कि देवेश उसका छोटा भाई था और वह जयपुर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वे जयपुर से भरतपुर कॉलेज () में काम से आया था।आत्म हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया। मृतक के भाई प्रदीप ने थाना अटलबंद परमृग दर्ज कराई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)