/anm-hindi/media/media_files/2025/12/07/dpt-cm-0712-2025-12-07-17-37-43.jpg)
Deputy Chief Minister Brajesh Pathak
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने आज राज्य की वोटर लिस्ट रेक्टिफिकेशन (SIR) प्रोसेस और आने वाले चुनावों का रिव्यू करने के लिए एक ज़रूरी रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कड़ा पॉलिटिकल हमला भी किया, और उनकी हार के लिए 'जंगल राज' की याद को ज़िम्मेदार ठहराया।
#WATCH | Ghaziabad: Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "A detailed review meeting has been held regarding SIR, our workers are going to all booths, and we are ensuring that no person residing as an infiltrator remains in the voter list, and the names of minor voters and… pic.twitter.com/yaDTbu5zDj
— ANI (@ANI) December 7, 2025
डिप्टी CM ने कहा कि SIR प्रोसेस पर करीब से नज़र रखी जा रही है और पार्टी वर्कर्स को हर बूथ पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रोसेस का मुख्य मकसद वोटर लिस्ट से गलतियां दूर करना है, "हमारे वर्कर्स सभी बूथ पर जा रहे हैं और हम यह पक्का कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट में कोई घुसपैठिया न हो। साथ ही, नाबालिग वोटर्स और मरे हुए लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)