मोदी के शपथ ग्रहण से पहले आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत (Video)

घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा जा रही थी। उसी समय आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकी हमले के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
atanki hamala09

Terrorist attack

मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा जा रही थी। उसी समय आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकी हमले के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम हमले वाली जगह पर पहुंची। पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। माना जाता है कि आतंकवादी कश्मीर के राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रेसी मोहित शर्मा ने बताया कि गोली लगने से चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गयी। उन्होंने कहा, कोई भी यात्री स्थानीय निवासी नहीं है। इसलिए मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।