संत प्रेमानंद पहुंचे बांके बिहारी मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ पड़ी भीड़

संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को वृंदावन स्थित बांकेबिहारी जी मंदिर में पधारे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Premanand Maharaj

Premanand Maharaj

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को वृंदावन स्थित बांकेबिहारी जी मंदिर में पधारे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज ने मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी जी के विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के सेवायतों ने पूरी श्रद्धा और रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। दर्शन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया और मंदिर परिसर 'जय श्री राधे' के जयकारों से गूंज उठा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ बेकाबू होती दिख रही थी।