New Update
/anm-hindi/media/media_files/bjJbQNzqGivRymfISJtB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ट्रेन गोलीकांड मामले (Jaipur-Mumbai Train Firing) में चेतन सिंह चौधरी (RPF Constable Chetan Choudhary) को आरपीएफ ने बर्खास्त किया है। उन पर वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की हत्या का आरोप है। उनके बर्खास्ती का कारण ट्रेन (Indian Railway) में गोलीबारी और तीन यात्रियों की मौत है। उन्होंने जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Jaipur-Mumbai Central Superfast Express) में वरिष्ठ अधिकारी और यात्रियों की गोली मारकर हत्या की थी। मारे गए यात्रियों में अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला, सैयद सैफुद्दीन, और असगर अब्बास शेख शामिल हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)