/anm-hindi/media/media_files/2025/09/18/rahul-2025-09-18-12-26-51.jpg)
rahul gandhi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वोटर लिस्ट में हेराफेरी के और सबूत पेश किए। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत इस बयान से की, "मैं अपने संविधान की रक्षा करूँगा। मुझे अपने देश और अपने संविधान से प्यार है। मैं अपनी बात सबूतों के साथ रख रहा हूँ। यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है; वह अभी आना बाकी है। हम बार-बार कहते रहे हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरों को संरक्षण दे रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल सही नहीं है। इसे रोकना हमारा काम है। हम इस देश से प्यार करते हैं।"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The Chief Election Commissioner of India, Gyanesh Kumar, needs to stop protecting the people who are destroying Indian democracy. We have given you 100% bulletproof proof here. EC has to release this data of these… pic.twitter.com/SKrXtiicor
— ANI (@ANI) September 18, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)