/anm-hindi/media/media_files/aOM1BjBOCzMMS0P5YnSE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर अजीबोगरीब ट्रेंड्स चर्चा में आ जाते हैं। इसी प्रकार कुछ लोगों में ऐसी सनक होती है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों के पैर (Men sell feet photos earn money) की तस्वीरें देखना पसंद करते हैं। आजकल पुरुषों के पैर की तस्वीरें देखने की सनक, औरतों में बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक थेरापिस्ट ने इसके पीछे का कारण बताया है जो काफी चौंकाने वाला है।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंटिमेसी थेरापिस्ट डॉ. मैलिसा कुक (Dr Melissa Cook), ‘फन विध फीट’ नाम की एक वेबसाइट से जुड़ी हैं जिसपर लोग अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर पैसे कमाते हैं। आजकल लोग रोमांटिक तौर पर पैरों की तस्वीरों को जुटाते हैं और सोशल मीडिया पर खरीदने-बेचने का काम करते हैं। दावा किया जाता है कि पैर देखने से लोग उत्तेजित महसूस करते हैं। मैलिसा ने इसी के पीछे का कारण बताया है।
उन्होंने कहा कि आजकल पुरुषों के पैरों की तस्वीरों को खरीदने-बेचने में एक बड़ा बूम देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा जो कारण है, वो मर्द के पौरुष में आने वाला बदलाव है। पहले मर्द उन्हें माना जाता था जो लड़ने-झगड़ने वाले, गुस्सैल तरह होते थे। पर आज के वक्त में, मर्द की परिभाषा काफी बदली है। अब वो मेकअप भी करते हैं, अपनी स्किन केयर भी करते हैं, रोते हैं और कई बार गॉसिप भी करते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)