मौत: सीवर लाइन खुदाई में एक की मौत

शहर की महाबीर कॉलोनी(Mahabir Colony) में सीवर लाइन (Sewer Line) की खुदाई करते समय मिट्टी गिरने से तीन मजदूर दब गए। घटना में एक मजदूर रमेश की मौत(died) हो गई और दो को बचा लिया गया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
death

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शहर की महाबीर कॉलोनी(Mahabir Colony) में सीवर लाइन (Sewer Line) की खुदाई करते समय मिट्टी गिरने से तीन मजदूर दब गए। घटना में एक मजदूर रमेश की मौत(died) हो गई और दो को बचा लिया गया। महावीर कॉलोनी के तिकोना पार्क के पास सीवर लाइन खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान ठेकेदार के पांच मजदूर बिना सेफ्टी उपकरणों के काम कर रहे थे। अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई जिससे रमेश, मोनू व बलजीत नीचे दब गए। जेसीबी से मिट्टी को एक साइड में किया गया जिसके चलते मोनू व बलजीत को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन रमेश की मौत हो गई। मोनू और बलजीत को नागरिक अस्पताल(hospital) में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।