Patna: सात प्रखंडों में बनेंगे मनरेगा पार्क

पटना(Patna) जिले के सात प्रखंडों में मनरेगा पार्क(MNREGA parks) बनेंगे और इसके लिए जगह चयन किया जा रहा है। शहर के पार्कों की तर्ज पर ग्रामीण इलाके में पार्क विकसित करने की तैयारी है। इससे ग्रामीण सुबह और शाम टहलने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा ।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
manrega park

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पटना(Patna) जिले के सात प्रखंडों में मनरेगा पार्क(MNREGA parks) बनेंगे और इसके लिए जगह चयन किया जा रहा है। शहर के पार्कों की तर्ज पर ग्रामीण इलाके में पार्क विकसित करने की तैयारी है। इससे ग्रामीण सुबह और शाम टहलने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा । पार्क बनने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके रखरखाव (maintenance) की जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिकों (local citizens) को भी  दी जाएगी। एक पार्क एक एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।  हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मनरेगा पार्क उपयोगी साबित हो रहे हैं। ऐसा ही यहां भी विकसित (advanced) किया जाएगा।