New Update
/anm-hindi/media/media_files/JzYvA7UmNXkPvsyBF3GX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) की 'मोहब्बत की दुकान' वाली बात का जवाब दिया है। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे बीजेपी ने ट्वीट करके उसके कैप्शन (caption) में लिखा कि मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं। ये तो कमाई जाती है, कहीं बिकती नहीं। ये तो दिल में रहती है, दुकान में नहीं। बीजेपी की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) कहते दिख रहे हैं कि देश की जनता भी कह रही है ये है लूट की दुकान, लूट का बाजार है। इसमें नफरत है घोटाले हैं, तुष्टिकरण है, मन काले हैं। परिवारवाद की आग के दशकों से देश हवाले है।
मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं
— BJP (@BJP4India) August 11, 2023
ये तो कमाई जाती है, कहीं बिकती नहीं
ये तो दिल में रहती है, दुकान में नहीं। pic.twitter.com/JqfEHMXnNu
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)