/anm-hindi/media/media_files/2025/12/09/liquor-smuggler-2025-12-09-17-25-22.jpg)
Large Quantity of Illicit Liquor Seized
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रामगढ़ जिले के आबकारी विभाग ने गोला थाना के कामता में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी और विदेशी शराब जब्त की है। अवैध शराब के साथ मनीष कुमार नाम के शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ आबकारी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर बिमला लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि गोला थाना के कामता में भारी मात्रा में अवैध देसी और विदेशी शराब बेची जा रही है।/anm-hindi/media/post_attachments/247b8f9b-d99.png)
बिमला लकड़ा के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। आबकारी विभाग ने न सिर्फ देसी शराब बल्कि अवैध नकली विदेशी शराब भी बरामद की है, साथ ही झारखंड सरकार का रैपर भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर शराब की बोतलों में किया जाता है। इस घटना में रामगढ़ की असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी बिमला लकड़ा ने बताया कि कामता में 100 लीटर महुआ देसी शराब, 1000 किलो जावा महुआ और 15 लीटर अवैध विदेशी शराब भी जब्त की गई है। साथ ही, इस धंधे में शामिल मनीष कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)