कल झारखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष रैलियों के जरिए झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार को घेरेंगे।

author-image
Sneha Singh
New Update
JP Nadda

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 22 और 23 जून को विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य झारखंड (Jharkhand) और ओडिशा (Odisha) के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष रैलियों के जरिए झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार को घेरेंगे। साथ ही केंद्र में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे। नड्डा दोनों राज्यों के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान कई सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह इस दौरान दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकतार्ओं से बातचीत सहित कई सांगठनिक बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।