New Update
/anm-hindi/media/media_files/feH3Es3zBDidjRCUr71M.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: किसानों (farmers) के लिए एक और अहम अपडेट सामने आ गया है। उद्योग संगठन कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Industry body Carbon Markets Association of India) ने किसानों को आजीविका बढ़ाने के वास्ते टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करने के लिए कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर के साथ साझेदारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में विकासशील बाजार, जैविक खेती और कार्बन क्रेडिट (carbon credit) के एकीकरण जैसी टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने से किसानों को बेहतर राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)