/anm-hindi/media/media_files/K8IzxQ770CWcPaWzfyAn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीते कई दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से जन-जीवन का भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि इसी सप्ताह के आखिरी से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून पर इस सीजन का दूसरा ब्रेक लग सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो या तीन दिनों में मॉनसून ट्रफ सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट होने वाला है। जानकारों का कहना है कि यह अल-नीनो इफेक्ट भी हो सकता है। इससे उत्तर भारत के बड़े हिस्से में सूखे जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ी भागों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्काइमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश। उत्तराखंड, बिहार, और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के कुछ इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर और ओडिशा में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)