/anm-hindi/media/media_files/2025/12/07/sir-arrest-2025-12-07-18-04-38.jpg)
Incorrect information in SIR survey
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: SIR सर्वे में गलत जानकारी देने पर एक महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। SIR में गलत जानकारी से संबंधित एफआईआर दर्ज होने का यह यूपी का पहला मामला है। रामपुर जिले में रहने वाली नूरजहां नाम की एक महिला ने SIR फॉर्म में अपने दो बेटों आमिर खान और दानिश खान के बारे में गलत जानकारी भरी। महिला का एक बेटा कई सालों से दुबई और दूसरा कुवैत में रहता है जबकि उसने यह बात छिपाई। बीएलओ ने डेटा का डिजिटाइजेशन किया तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया।
/anm-hindi/media/post_attachments/080820e9-b9a.jpg)
इसके बाद रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर महिला और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि SIR की पवित्रता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी मतदाता अपनी और अपने परिवारीजनों की सही जानकारी दें। किसी भी प्रकार की गलत प्रविष्टि, तथ्य छिपाने या झूठा विवरण देने से बचें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)