New Update
/anm-hindi/media/media_files/1wnHIQsOG2W3p0XMGzgo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के सफलतापूर्वक लॉन्च पर बधाई दी है। एलन मस्क ने रविवार को इसरो के एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि "कांग्रेचुलेशन!" मालूम हो कि इसरो ने शनिवार को अपने पीएसएलवी-सी55 से सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किया था। यह सैटेलाइट पृथ्वी के ऑब्जर्वेशन के लिए लॉन्च की गई है। दोनों सैटेलाइटों के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा था कि पीएसएलवी ने दोनों सैटालाइट को इंटेंडिट ऑर्बिट में स्थापित कर दिया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/cc35e5c9-57c.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)