New Update
/anm-hindi/media/media_files/IlgF9nnqhHgBc2Dl673k.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौसम विभाग (weather department) ने चक्रवाती तूफान 'हामून' (Hamun) को लेकर अपडेट में अगले 12 घंटे त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में भारी बारिश(heavy rain) की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से तूफान के बारे में अपडेट रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने को बताया और साथ ही संबंधित राज्य सरकारों को भी तूफान के मद्देनजर अपनी तैयारी रखने और बचाव राहत के लिए टीमें के रेडी रहने को बताया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)