Accident : कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

घटना बुधवार रात फांसीदेवा ब्लॉक के धमनागछ इलाके में नेशनल हाईवे पर हुई। मृतक मोहम्मद सोलेमान है। सहानंद जोत इलाके का रहने वाला था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
accident5674

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। घटना बुधवार रात फांसीदेवा ब्लॉक के धमनागछ इलाके में नेशनल हाईवे पर हुई। मृतक मोहम्मद सोलेमान है। सहानंद जोत इलाके का रहने वाला था।