/anm-hindi/media/media_files/2025/12/09/high-level-meeting-2025-12-09-12-20-54.jpg)
high-level meeting
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडिगो की उड़ानों में आ रही बड़ी बाधा और अफरा-तफरी के चलते सरकार अब पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। जानकारी के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए 3 दिसंबर से सभी हवाई अड्डों की स्थिति को रियल-टाइम में मॉनिटर कर रहे हैं। इस मामले पर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की गई, जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की पूरी जानकारी ली।
वहीं यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए मंत्रालय ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देशभर के एयरपोर्ट्स पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उनका काम होगा, एयरलाइन संचालन की स्थिति को जमीन पर जाकर समझना और यात्रियों से बात कर उनकी शिकायतों और समस्याओं को जानना। सरकार ने साफ कहा है कि जहां भी कमी या लापरवाही मिलेगी, उसे तुरंत ठीक किया जाएगा, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
The Ministry of Civil Aviation & DGCA has been constantly monitoring the situation across all the airports in real-time since 3rd December due to extra ordinary circumstances caused by the disruption of Indigo operations.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 8, 2025
Tonight a high-level review meeting comprising all the… pic.twitter.com/9GU807z1bw
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)