New Update
/anm-hindi/media/media_files/UGs4ZqYlKjgA79vKpZva.jpg)
accident could happen again
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुछ दिन पहले ही ओडिशा (Odisha) में भयानक रेल हदसा हुआ, जिसमे 200 से ऊपर लोगो की जान चली गई। बीते कल यानि गुरुवार को फिर से ओडिशा में एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गयी। सूत्रों के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (Puri-Durg Express) के एसी कोच के ब्रेक पैड में गुरुवार को ओडिशा के नुआपारा जिले में खरियार रोड के पास आग लग गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान में कहा कि गुरुवार शाम खरिया रोड स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन (Train) के बी-3 डिब्बे में धुआं देखा गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)