New Update
/anm-hindi/media/media_files/7ZfxAQASD5LpgQUNK89e.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण अभी बाकी है. इस समय सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर श्रीराम और नरेंद्र मोदी का कैरिकेचर वायरल हो गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/f2e96d9caeedbc0ef01387decb7a5e32ba1c2599df0c12596d964a01011bfff5.jpg)
मशहूर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य का ये कैरिकेचर वायरल हो गया है। जहां दिख रहा है कि नरेंद्र मोदी एक मंदिर में हैं और उस मंदिर के बाहर भगवान श्रीराम स्वयं प्रकट हो गए हैं। भगवान श्रीराम को देखकर मोदी पूछ रहे हैं, 'आप कौन हैं? ' इस तस्वीर के चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है।
Hey Bhagwan! #biological#lokbasabhaelections2024pic.twitter.com/GG8xvCnSx2
— Satish Acharya (@satishacharya) May 27, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)