RSS में शामिल हो रहा है हाई कोर्ट का ये जज! मच गया हंगामा

न्यायाधीश चितरंजन दास (justice Chitta Ranjan Dash) कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) से रिटायर हो गए। 20 मई को अपने विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि अब वो वापस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो सकते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kolkata high court

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: न्यायाधीश चितरंजन दास (justice Chitta Ranjan Dash) कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) से रिटायर हो गए। 20 मई को अपने विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि अब वो वापस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो पहले भी RSS के सदस्य थे और अब अगर उनको बुलाया गया तो वो संगठन में वापस जाने के लिए तैयार हैं। 

Retiring Calcutta High Court Justice Chitta Ranjan Dash says he was and is  still an RSS member - India Today

उन्होंने कहा, “आज, मुझे अपना असली रूप दिखाना होगा। मैं एक संगठन का बहुत आभारी हूं। मैं बचपन से लेकर युवावस्था तक वहां रहा हूं। अपनी पूरी युवावस्था में मैंने साहसी और ईमानदार बनना सीखा है। दूसरों के लिए समान दृष्टिकोण रखना सीखा है। और सबसे बढ़कर, देशभक्ति की भावना और काम के प्रति कमिटमेंट सीखा है, चाहे आप जहां भी काम करें। कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आएगा। इसके बावजूद, मुझे ये स्वीकार करना होगा कि मैं RSS का सदस्य था और हूं।”