बॉर्डर पर बिगड़ रही है हालात

UN सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम दिखाने और पिछले सीज़फ़ायर समझौते पर लौटने को कहा है। उन्होंने कहा कि UN शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए हर मुमकिन मदद देने को तैयार है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Bloody border clash

Bloody border clash

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : थाईलैंड-कंबोडिया बॉर्डर पर खूनी झड़प में हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच गोलीबारी में अब तक कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और कई दूसरे घायल हुए हैं। बढ़ते तनाव के बीच, UN सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम दिखाने और पिछले सीज़फ़ायर समझौते पर लौटने को कहा है। उन्होंने कहा कि UN शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए हर मुमकिन मदद देने को तैयार है।