क्या पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ दर्ज किया जाएगा देशद्रोह का केस ?

सरकार और सेना के बीच गहरी बातचीत शुरू हो गई है। साथ ही, सरकार के करीबी सूत्रों का दावा है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर पूरी तरह बैन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Deep talks have started between the government and the army regarding whether a treason case will be filed against former Prime Minister Imran Khan or not

Deep talks have started between the government and the army regarding whether a treason case will be filed against former Prime Minister Imran Khan or not

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान में फिर से बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का केस किया जाएगा या नहीं इस बारे में सरकार और सेना के बीच गहरी बातचीत शुरू हो गई है। साथ ही, सरकार के करीबी सूत्रों का दावा है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर पूरी तरह बैन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान के पास पाकिस्तान की स्ट्रेटेजिक संपत्तियों और न्यूक्लियर प्रोजेक्ट्स समेत कई संवेदनशील सरकारी जानकारी थी। उनकी राजनीतिक नाफरमानी, सरकारी संस्थाओं के खिलाफ लगातार टकराव वाला रवैया, और सरकारी सीक्रेट्स की जानकारी - इन सभी बातों से, सत्ताधारी शहबाज शरीफ सरकार और सेना का मानना ​​है कि पाकिस्तान की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसीलिए देशद्रोह के केस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।