/anm-hindi/media/media_files/PGxIP5pzShazmSgheUPA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अमीर हो या गरीब, बड़ा हो या छोटा, बच्चा हो या बूढ़ा, हर इंसान के मन में एक सवाल जरूर आता है, आखिर मौत के बाद क्या होता है? ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में उन लोगों ने अपने अनुभवों के बारे में चर्चा की, जो मौत को छूकर लौटे (True Near Death Experience) थे। इन लोगों की कहानी को जब आप सुनेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, जिसपर अक्सर लोग अपने सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं। लोग अपने सवाल पूछते हैं और अन्य यूजर्स उसके जवाब देते हैं। कुछ दिनों पहले @AlaskaStiletto नाम के यूजर ने सवाल किया- “अगर आप में से कोई ऐसा हो जिसकी मौत हो गई थी मगर वो फिर से जीवित हो गया, तो अपना अनुभव साझा करें।” आपको बता दें कि ऐसे अनुभव को Near Death Experience कहते हैं। इसका अर्थ होता है कि किसी की मौत हो जाना, मगर फिर से जीवित हो जाना। मेडिकल क्षेत्र में ऐसा संभव है और ये पहलु डॉक्टरों को भी हैरान करता है।
कई लोगों ने इस सवाल पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा- “मेरे पिता को हार्ट अटैक आया था। उनका दिल अचानक रुक गया। पर अचानक वो होश में आ गए और उन्होंने बताया कि कुछ पल के लिए उन्हें इतनी शांति महसूस हुई, जितनी जीवन में कभी नहीं हुई थी। एक व्यक्ति ने कहा कि वो डूब गया था, और अचानक उसे कुछ पल के लिए लगा जैसे सब कुछ स्थिर है, वो बेहद शांति मेहसूस कर रहा था। उसे सब कुछ बहुत हल्का सा लग रहा था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)