New Update
/anm-hindi/media/media_files/OgHurDJ0vfYbBGMmYwMg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जुड़वा बच्चे हुए लेकिन दोनों का साल अलग-अलग है। एक बच्चा साल 2023 में हुआ, जबकि दूसरे का 2024 में। पहली बार में यह थोड़ा विचित्र लगता है। लेकिन जब आप इस पिता की इंस्टाग्राम पोस्ट देखेंगे तो समझ जाएंगे कि यह संभव है।
दरअसल अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाला कपल ‘ईव और बिली हम्फ्रे’ जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने हैं। बिली ने एक इंटरव्यू में बताया कि 31 दिसंबर को उनकी पत्नी ईव को लेबर पेन हुआ, जिसके बाद वह पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे। 31 दिसंबर को रात 11.48 पर उनका पहला बेटा ‘एज्रा’ दुनिया में आया। इसके 40 मिनट बाद उनका दूसरा बेटा ‘एजेकील’ 1 जनवरी को 12.28 पर पैदा हुआ। और यही 40 मिनट का अंतराल एक साल के फर्क में बदल गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)