Ajab Gajab : 125 सालों से 'गिरफ्तार' है ये पेड़, जानिए पूरा माजरा

ये पेड़ 1899 से इसी तरह अरेस्ट है। इसके पीछे का कारण है एक ब्रिटिश अधिकारी जेम्स स्क्विड, जिसने नशे की हालत में इस पेड़ को गिरफ्तार कर लिया। तब से ये पेड़ ऐसे ही है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tree3456

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जब भी किसी कैदी को जेल के अंदर या बाहर ले जाया जाता है तो उसे हथकड़ी में बांध दिया जाता है जिससे वो बचने के लिए हिंसा का रास्ता ना अपनाए। पर क्या आपने कभी किसी पेड़ को जंजीर (Tree arrested in Pakistan) में बंद हुए देखा है? पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ऐसा ही एक पेड़ है जिसे 24 घंटे लोहे की जंजीरे जकड़े रहती हैं। हैरानी इस बात की है कि ये जंजीरें हाल ही में नहीं, बल्कि पिछले 125 सालों से इसे जकड़े हुए हैं। आखिर इस पेड़ का कसूर क्या है? चलिए आपको बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar chained tree) में एक पेड़ है जो पिछले 125 सालों से गिरफ्तार है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे हथकड़ी पहनाई गई है। ये पेड़ 1899 से इसी तरह अरेस्ट है। इसके पीछे का कारण है एक ब्रिटिश अधिकारी जेम्स स्क्विड, जिसने नशे की हालत में इस पेड़ को गिरफ्तार कर लिया। तब से ये पेड़ ऐसे ही है।