/anm-hindi/media/media_files/vxvWj5Y83X2O3G3iUYXL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपने कई बार सुना होगा कि जो पुराने घर होते हैं, उसमें लोग अपनी सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरह की चीज़ें बनाकर रखते हैं। उन्होंने क्या बनाया और क्यों बनाया, ये राज़ उन्हीं के साथ चला जाता है। ऐसे में अगर कभी वो चीज़ें सामने आ जाएं तो लोग समझ ही नहीं पाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की एक लड़की के साथ। वो घूमने के लिए अपनी दादी के घर गई हुई थी। यहां पर अपने भाई के साथ घूमते हुए उसे तहखाने में एक दरवाज़ा जैसा कुछ दिखा। जब वो दरवाज़े से अंदर गई तो यहां बिल्कुल अलग ही कुछ नज़ारा दिखाई दिया। इसे देखकर लड़की दंग रह गई और उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।
टिकटॉक पर लड़की ने तहखाने के अंदर का नज़ारा दिखाया है, जो किसी परमाणु बंकर जैसा है। उसने बताया है कि जब उसकी दादी एक पुराने घर में रहने चली गईं, तो वहां परमाणु बंकर भी था। उसने दिखाया कि उसके अंदर ट्रैप डोर था और वो जब सीढ़ियों से नीचे की ओर तहखाने में बढ़ी, तो वहां एक गुप्त दरवाज़ा भी था, जिसे पाइप के ज़रिये खास तरीके से लड़की ने खींचा। इसे खोलते ही सील पैक फूड का स्टोरेज रूप और बंदूक की एक तिजोरी भी खुल गई। इतना ही नहीं बिजली के बक्सों की एक दीवार भी दिखाई दी, जिसके अंदर पूरा कमरा दिख रहा था। इसके अंदर गैस मास्क तक रखे हुए थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)