New Update
/anm-hindi/media/media_files/NzTzqgVGC1UBXH3TtyRH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बुधवार को सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक सांड बैंक के अंदर कैश काउंटर तक घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सांड को भगाने के लिये सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे किसी तरह बैंक के बाहर निकाला। जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली। बुधवार को सोशल मीडिया में एक तीस सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक सांड बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है, वहीं तमाम खाताधारक उससे बचने के लिये इधर-उधर भागते हुये पीछे हटने की बात कह रहे हैं। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा।
उन्नाव के SBI BANK में सांड घुस गया.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 10, 2024
पता लगा है कि वो बैंक कर्मचारियों के लंच टाइम से तंग आ गया था. pic.twitter.com/qhAJOSCvxU
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)