Ayodhya Ram Mandir का निर्माण कार्य जोरों पर, देखें अभी का वीडियो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। यहां अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 ram mandir

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। यहां अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को नक्शे के जरिए मंदिर से जुड़ी कई अहम बातों को समझाया। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मानचित्र के जरिए यह बताया कि निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा है और किस जगह पर क्या सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो सरयू नदी से पानी लिया जाएगा। नहीं तो, पानी जमीन से लेंगे और जमीन का पानी जमीन में ही जाएगा।