Ajab Gajab : भारत में दिखा अत्‍यंत दुर्लभ प्रजाति का काला बाघ, देखिए वीडियो

रॉयल बंगाल टाइगर फैमिली के सदस्‍य हैं और मेलेनिज्‍म के कारण काले बाघों पर बड़ी और गहरे रंग की धारियां होती हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो जानवरों में काला रंग पैदा करती है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tiger45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टाइगर के शरीर का रंग आमतौर पर लाल और पीले रंग का मिश्रण होता है। इन पर काली धार‍ियां पाई जाती हैं। वक्ष के भीतरी भाग और पांव का रंग सफेद होता है। लेकिन ओड‍िश के जंगलों में ब्‍लैक टाइगर का कुनबा देखा गया है। एक-दो नहीं बल्‍क‍ि काले टाइगर का पूरा पर‍िवार, जिसमें तीन टाइगर नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। आईएफएस अफसर ने वीडियो के साथ कैप्‍शन ल‍िखा, प्रकृति हमें आश्चर्यचकित करने में कभी फेल नहीं होती। ओड‍िशा के जंगलों से एक पूरा स्यूडो-मेलानस्टिक बाघ परिवार।” ओड‍िशा के जंगल में पाए जाने वाले ये बाघ बेहद दुर्लभ हैं। कभी कभार में से एक नजर आ जाते थे, लेकिन इस बार तो तीन बाघों का पूरा का पूरा पर‍िवार वीडियो में कैप्‍चर हुआ है। ये रॉयल बंगाल टाइगर फैमिली के सदस्‍य हैं और मेलेनिज्‍म के कारण काले बाघों पर बड़ी और गहरे रंग की धारियां होती हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो जानवरों में काला रंग पैदा करती है। इसी वजह से तमाम बाघों का रंग सफेद होता है। ये ज्‍यादातर अफ्रीकी इलाकों में पाए जाते हैं।