Ajab Gajab : एक अनोखा जगह जहां धरती से आकाश का होता है ‘मिलन’

बोलीविया की सालार दे उयुनी अपने सबसे खूबसूरत दृश्यों के लिए जानी जाती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का मैदान है, जो बहुत पहले वाष्पित हो चुकी झीलों द्वारा छोड़ा गया है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sky meet56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सालार दे उयूनी को दुनिया का अजूबा कहा जाता है, क्योंकि यहां धरती दर्पण (Mirror) की तरह दिखती है, जिसमें आकाश का प्रतिबिम्ब दिखता है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो धरती से आकाश का ‘मिलन’ हो गया हो। अद्भुत नजारों के लिए ये जगह दुनियाभर में फेमस है, जिन्हें देखकर आपकी सांसें भी थम जाएंगीं। अब इस जगह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि बोलीविया की सालार दे उयुनी अपने सबसे खूबसूरत दृश्यों के लिए जानी जाती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का मैदान है, जो बहुत पहले वाष्पित हो चुकी झीलों द्वारा छोड़ा गया है।