/anm-hindi/media/media_files/w493OcwaQOCv1vMyTJ3S.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया में आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जिन्होंने अपने दम पर इतना बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा कर लिया कि उनकी सात पुश्तें इसी के दम पर सेटल हो जाएंगी। हालांकि ये उनकी अपनी मेहनत का नतीजा होता है लेकिन कुछ लोगों की किस्मत ऐसी तगड़ी होती है कि वो बिना किसी मेहनत के ही करोड़ों-अरबों का खज़ाना हासिल कर लेते हैं। ऐसा ही एक शख्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। उसे बैठे-बिठाए अरबों का खज़ाना मिल गया है। दिलचस्प बात ये है कि उसे इसके लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि 845 मिलियन डॉलर की उसकी लॉटरी लगी है। उसने सपने में भी कभी इतनी रकम पाने के बारे में सोचा नहीं होगा। ये मामला अमेरिका के मिशिगन का है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स ने लॉटरी जीती है, उसने एक फूल कासल किराना स्टोर से पावरबॉल लॉटरी का टिकट खरीदा था। लॉटरी का ड्रॉ नए साल के पहले की दिन निकाला गया था, जिसमें शख्स ने सीधा 842 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीत लिया। भारतीय मुद्रा में ये रकम 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है। ये लॉटरी के इतिहास का दसवां सबसे बड़ा इनाम माना जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)