/anm-hindi/media/media_files/3aH1O6wSJsjaheNMmaa2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हर इंसान अपने भविष्य के बारे में जानना और सुनना चाहता है। इसके लिए तमाम तरह की विद्या और तरीके भी संसार में मौजूद हैं।आजकल तो टाइम ट्रैवेलिंग का दावा करने वाले लोगों की भी कोई कमी नहीं है। एक ऐसे ही खुद को टाइम ट्रैवेलर कहने वाले एलेक्जैंडर स्मिथ (Alexander Smith) नाम के शख्स ने दावा किया है कि वो साल 1981 में ही टाइम ट्रैवल कर 137 साल आगे चला गया था। अब उसने भविष्य की तस्वीर भी दिखाई है। चलिए जानते हैं इनके बारे में -
एलेक्जैंडर स्मिथ ने बताया कि वो साल 1981 में ही टाइम ट्रैवल कर साल 2118 में पहुंच गया था। फिर वर्तमान में लौटकर शख्स ने दावा किया है वो अमेरिकी खुफिया विभाग सीआईए (CIA) के एक टॉप सीक्रेट मिशन (Top Secret Mission) के तहत भविष्य में गया था। स्मिथ ने इंटरव्यू में बताया कि वो दिन दूर नहीं है, जब एलियंस धरती पर आ जाएंगे और वो अलग-अलग देशों के नेताओं से संपर्क साधेंगे। हैरानी की बात ये है कि वो हमारे बीच ही रहेंगे और हमारे लिए खतरा बने रहेंगे।
इतना ही नहीं स्मिथ ने बताया कि साल 2118 में थर्ड वर्ल्ड वॉर होने की भी आशंका है, जो अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच होगा। उसने एक तस्वीर भी दिखाई है, जिसके फ्यूचर की फोटो होने का दावा किया है। उसकी इस फोटो में हरे रंग की ऊंची-ऊंची इमारतें दिख रही हैं। इतना ही नहीं स्मिथ का ये भी दावा है कि आने वाले वक्त में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)