ऐश्वर्या राय ने भरे मंच पर कुछ ऐसा किया दंग रह गए सभी

फिल्म पोन्नियि‍न सेल्वन का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिससे जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इसमें मूवी के मेन सितारे और डायरेक्टर शरीक हुए। इस स्टारकास्ट में से एक अदाकारा ऐश्वर्या राय भी थीं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
aishwarya1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म पोन्नियि‍न सेल्वन का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिससे जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इसमें मूवी के मेन सितारे और डायरेक्टर शरीक हुए। इस स्टारकास्ट में से एक अदाकारा ऐश्वर्या राय भी थीं। एक ओर जहां ऐश सूट पहनकर बला की खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने जिस तरह से सबके समाने निर्देशक मणि रत्नम के लिए सम्मान दिखाया, उसे देख उन पर और भी ज्यादा प्यार आ गया।