fake Tata salt : नकली टाटा नमक पर ईबी का शिकंजा

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ईबी के इंस्पेक्टर बिस्वजीत मंडल, एसआई उज्जल दत्त, एसआई तेजरत हुसैन खान व जामुड़िया पुलिस ने जामुड़िया में छापेमारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे करीब 6000 किलो टाटा नमक को जब्त कर चंदन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fake Tata salt

clamps down on fake Tata salt

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस(Asansol Durgapur Police) आयुक्तालय के ईबी विभाग ने एक औचक अभियान में बाजार में अवैध रूप से बेचे जाने वाले लगभग 6,000 किलो टाटा नमक(fake Tata salt) को जब्त किया है। घटना के सूत्र के अनुसार टाटा साल्ट कंपनी को जानकारी थी कि जामुड़िया में कोई दुकानदार टाटा कंपनी का लेबल लगा कर बाजार में नमक बेच रहा है(Crime) तो टाटा नमक कंपनी की तरफ से मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले अब पूछ रहे हैं कि कौन अवैध रूप से  टाटा कंपनी के लेबल के साथ इस नमक को बाजार में बेच रहे हैं।‌ टाटा नमक कंपनी की मार्केटिंग करने वालों में जामुड़िया में लक्ष्मी भंडार का नाम मिला तो टाटा नमक कंपनी की शिकायत पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ईबी के इंस्पेक्टर बिस्वजीत मंडल, एसआई उज्जल दत्त, एसआई तेजरत हुसैन खान व जामुड़िया पुलिस ने जामुड़िया बाजार स्थित लक्षी भंडार में छापेमारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे करीब 6000 किलो टाटा नमक को जब्त कर लक्ष्मी भंडार के मालिक चंदन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल जिला अदालत भेजा जाएगा।