/anm-hindi/media/media_files/0U4MDeWspwsutvi7CQJl.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज (Raniganj) के हालदार बांध इलाके में रहने वाली मीता केवड़ा नाम की एक महिला का कहना है कि वह अजय मंडल (Ajay Mandal) नामक एक व्यक्ति के घर में 35 सालों से भी ज्यादा समय से किराए पर रह रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अजय मंडल, उनके बेटे मितुल केवड़ा (Mitul Kevda) और शीतुल केवड़ा ने मिता केवड़ा के साथ मारपीट की इतना ही नहीं उनको घर में न पाकर उनकी बहू के साथ भी बदतमीजी की गई। मीता केवड़ा ने बताया कि वह यहां पर 35 सालों से भी ज्यादा समय से किराए पर रह रही हैं लेकिन अब उनको हटाने के लिए अजय मंडल अपने साथियों के साथ उन पर अत्याचार कर रहा है। इस बारे में अपने आप को आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत का करीबी बताने वाले गोवर्धन नामक एक व्यक्ति ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी तकरीबन 4 से 5 बार ऐसा हो चुका है कि अजय मंडल और उनके साथियों ने मिता केवड़ा और उनके परिवार पर अत्याचार किया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी थी कि मिता केवड़ा महीने में ₹1000 किराया और बिजली का बिल भरेंगी लेकिन देखने में आ रहा है कि अजय मंडल उस पर भी राजी नहीं है और वह इस महिला को हटाना चाहता है इसलिए वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह लोग इसकी शिकायत पुलिस में करने आए थे तो पुलिस ने उल्टा उनको ही हिरासत में ले लिया। हालांकि इस बारे में जब हमने मितुल केवड़ा से बात की तो उनका कुछ और ही कहना था। उन्होंने उल्टे गोवर्धन पर आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में वहां पर व्यापक तौर पर गलत काम किया जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मीता केवड़ा तथा उनके परिवार को भी कटघरे में खड़ा किया उन्होंने कहा कि आज से नहीं वह 2005 से तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और पूर्व विधायक सोहराब अली हो या वर्तमान विधायक तापस बनर्जी सभी उनको अच्छे से पहचानते हैं।
उन्होंने कहा कि वह विभिन्न चुनाव में टीएमसी के लिए पोलिंग एजेंट का भी कम कर चुके हैं इस बारे में एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि उस महिला को वहां से हटाने की कोशिश की गई है इससे पहले भी उसे महिला को हटाने की कोशिश की गई है लेकिन हटाने में सफलता नहीं मिली है। मोहल्ले के लोग उस महिला के साथ हैं और जब भी इस तरह की कोशिश की गई है मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया है। इससे पहले उन लोगों को 20 तारीख को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बताया जा रहा है कि रिहा होने के बाद फिर से उन्होंने मीता केवड़ा और उनके परिवार पर अत्याचार शुरू कर दिया। इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की तो उनको फिर से गिरफ्तार किया गया उन्होंने कहा कि सिर्फ हालदार बांध नहीं आसपास के इलाके के लोग भी इनके अत्याचार से काफी परेशान हैं।
वहीं मिता केवड़ा की बहू ने कहा कि उनकी सास कम पर निकल जाती हैं उनके ससुर बीमार रहते हैं इसका फायदा उठाकर अजय मंडल और उनके साथीयों ने उनके घर पर जाकर उनके साथ बदतमीजी की उनके कपड़े फाड़ दिए और वह लोग जहां रहते हैं उसके आसपास हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं जिससे उनकी निजता पर असर पड़ रहा है। इस मामले में पुलिस (police) ने अजय मंडल, मितुल केवड़ा और पूर्णिमा केवड़ा को गिरफ्तार कर अदालत (court) में पेश किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)